मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सतर्कता जागरूकता अभियान 2021 शुरू किया गया है। इसके तहत वॉकेथॉन कार्यक्रम पुलिस स्मारक संस्थान में आयोजित हुआ। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (सीबीआई) अनुराग, विजय कुमार त्यागी (मुख्य सतर्कता अधिकारी, पीएनबी) समेत कई अधिकारी मौजूद थे। अनुराग ने कहा कि विसलब्लोअर के रूप में किसी भी कर्मचारी और देश के नागरिकों को यह अधिकार है कि वह कहीं भी भ्रष्टाचार और अनुचित कार्य की शिकायत कर सकता है। आम नागरिकों में भी जागरूकता बढ़ रही है।

पिछले पोस्ट