मुंबई। नेटाफिम एग्रीकल्चरल फाइनेंसिंग एजेंसी प्रा. लि. ने इज़राइल के दो निवेशकों – फीनिक्स ग्रुप और कॉगिटो कैपिटल से एक्सटर्नल कॉमर्सिअल बोर्रोविंग (ईसीबी) के तहत 50 मिलियन डॉलर जुटाई है। इस निवेश का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबारी विस्तार तथा कृषि-ग्रामीण क्षेत्र में अपने दायरे को बढ़ाने के लिए करेगी। हाल ही में नेटाफिम ने सिंगापुर से 9.4 मिलियन डॉलर टीयर-I कैपिटल के तहत जुटाए हैं। नेटाफिम के सीएफओ लॉरी ए. हनोवर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत में कृषि-ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि आधुनिकीकरण में अपार संभावनाएं हैं। हालांकि भारतीय कृषि सेक्टर असंगठित है, औपचारिक वित्तीय संस्थाएं ऋण की मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं। इस कमी को पूरा किया जाएगा।

पिछले पोस्ट