मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े डेस्टिनेशन हब जियो वर्ल्ड सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी समेत कई लोगों की मौजूदगी रही।
नीता अंबानी ने कहा कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 18.5 एकड़ क्षेत्र पर बनाए गए जियो वर्ल्ड सेंटर को व्यवसाय, वाणिज्य और संस्कृति गंतव्य के रूप में बनाया गया है। भारत के लिए यह विश्व स्तरीय मील का पत्थर साबित होगा।
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में धीरूभाई अंबानी स्क्वायर के साथ ही बेहतरीन संगीतमय फाउंटेन ऑफ जॉय का भी निर्माण किया गया है। अगले साल तक यहां वर्ल्ड क्लास कैफे, बढ़िया रेस्तरां, सर्विस्ड अपार्टमेंट और कार्यालय की सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी।