मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन के निकट से 14 साल की एक लड़की का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया और शहर में कई स्थानों पर उससे बलात्कार किया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस वारदात के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें छह ऑटोरिक्शा चालक हैं, जबकि दो रेलवे के कर्मचारी हैं।
वनवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दीपक लगाड ने बताया कि नाबालिग की गुमशुदगी को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान रविवार को हमें एक लड़की का पता चला। पूछताछ के बाद लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण कर उससे बलात्कार किया गया है। वह 31 अगस्त को अपना घर छोड़कर पुणे रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से उसे अपने दोस्त से मिलने के लिए ट्रेन में सवार होना था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ऑटोरिक्शा चालकों ने लड़की को देखा और सहयोग करने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। ऑटोरिक्शा चालकों ने कई स्थानों पर ले जा कर उससे बलात्कार किया। भारतीय दंड संहिता तथा पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।
