ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

नवाब मलिक को ईडी के छापे से लगता है डर!

Share

वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित

मुंबई। हाईकोर्ट से कड़ी डांट खाने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने अब अपने घर पर ईडी के छापे की आशंका जताई है। शनिवार को उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जांच के लिए हम दस्तावेज देने को तैयार हैं। वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित हुई है।

वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाला
मलिक ने कहा कि ईडी ने वक्फ बोर्ड के एक अधिकारी को बुलाया था। वक्फ बोर्ड घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। मलिक ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सोमैया ईडी की ओर से कार्रवाई किये जाने का दावा कर रहे हैं।
नवाब मलिक ने कहा कि ऐसा लगता है कि सोमैया ईडी के वकील है। मलिक ने कहा कि उन्होंने जमीन नहीं हड़पी है, लेकिन जल्द ही बीजेपी के दो नेताओं के खिलाफ वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने वाली है। हालांकि नवाब मलिक ने उस नेता का नाम नहीं बताया।

मलिक ने हड़पी है वक्फ बोर्ड की जमीन: सोमैया
इस बीच, नवाब मलिक के उस ट्वीट के बाद भाजपा नेता सोमैया ने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक ने वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पी है। यह घोटाला अब बाहर आने वाला है, इस डर से अब वे (मलिक) हाथ-पैर मार रहे हैं। उनके घर सरकारी मेहमान जरूर जाएंगे।


Share

Related posts

नकली अधिकारी बताकर 54 हजार की लूट

samacharprahari

UP में मंत्री पुत्र की फोटो लगाकर अकाउंटेंट से 2 करोड़ की ठगी

samacharprahari

नौसेना की ताकत बढ़ाएगी वागिर, बच न पाएगी दुश्मन की पनडूब्बी

samacharprahari

बांद्रा स्टेशन से 260 किलोग्राम विदेशी सिगरेट जब्त

Prem Chand

जमीन घोटाले में सोरेन गिरफ्तार, पद से दिया इस्तीफा

samacharprahari

भाजपा ‘देश तोड़ने’ को आतुर है : श्रीनिवास

Prem Chand