वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित
मुंबई। हाईकोर्ट से कड़ी डांट खाने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने अब अपने घर पर ईडी के छापे की आशंका जताई है। शनिवार को उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जांच के लिए हम दस्तावेज देने को तैयार हैं। वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित हुई है।
वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाला
मलिक ने कहा कि ईडी ने वक्फ बोर्ड के एक अधिकारी को बुलाया था। वक्फ बोर्ड घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। मलिक ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सोमैया ईडी की ओर से कार्रवाई किये जाने का दावा कर रहे हैं।
नवाब मलिक ने कहा कि ऐसा लगता है कि सोमैया ईडी के वकील है। मलिक ने कहा कि उन्होंने जमीन नहीं हड़पी है, लेकिन जल्द ही बीजेपी के दो नेताओं के खिलाफ वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने वाली है। हालांकि नवाब मलिक ने उस नेता का नाम नहीं बताया।
मलिक ने हड़पी है वक्फ बोर्ड की जमीन: सोमैया
इस बीच, नवाब मलिक के उस ट्वीट के बाद भाजपा नेता सोमैया ने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक ने वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पी है। यह घोटाला अब बाहर आने वाला है, इस डर से अब वे (मलिक) हाथ-पैर मार रहे हैं। उनके घर सरकारी मेहमान जरूर जाएंगे।