उत्तर प्रदेश में कई शहरों में उपद्रव, आरएएफ और पीएसी पर पथराव, लाठीचार्ज
प्रयागराज। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद मुस्लिम समाज लगातार भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई शहरों में जमकर हंगामा हुआ। प्रयागराज जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर जमकर पथराव हुआ। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया।
कई शहरों में पथराव
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर हंगामा हुआ। मुरादाबाद, सहारनपुर में नमाजियों ने सड़क जाम कर दिया, तो वहीं । इस दौरान जबरन दुकानों को बंद कराने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की।
लखनऊ स्थित टीले वाली मस्जिद पर भी लोगों ने नारेबाजी की। इससे पहले दिल्ली की जामा मस्जिद पर मुस्लिम समाज सड़क पर उतर आया। प्रयागराज में भी लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पथराव में कुछ पुलिस और मीडियाकर्मी भी चोटिल हो गए।
यूपी में पूरी तरह शांति है: एडीजी
इस बीच, एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का दावा है कि यूपी के शहरों में पूरी तरह से शांति है। बहुत जगह जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई। व्यापक पुलिस व्यवस्था की गई है। सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग चल रही है। कानपुर में शांति है और निष्पक्ष कार्रवाई हो रही है।