ताज़ा खबर
Other

नकली रेमडेसिविर इन्जेक्शन बेचने वाले दो कारोबारियों की सम्पत्तियां कुर्क

Share

नयी दिल्ली, 15 मार्च 2022 । कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पिछले साल रेमडेसिविर के कथित रूप से ‘‘नकली’’ इंजेक्शन बेचने वाले गुजरात के दो कारोबारियों की 1.04 करोड़ रुपए मूल्य की सम्पत्तियां धन शोधन रोधी कानून के तहत कुर्क की गई हैं। ईडी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
निदेशालय ने बताया कि कौशल महेंद्र भाई वोरा और पुनीत गुणवंतलाल शाह ने सूरत स्थित एक निर्माण इकाई में वायरल रोधी दवा के नकली इंजेक्शन बनाए और उन्हें मध्य प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों में बेचा।
 इंजेक्शन बनाने की पूरी साजिश के ‘‘मास्टरमाइंड’’ वोरा के पास से 89.20 लाख रुपये नकद पाए गए तथा नकली इंजेक्शन के उत्पादन एवं आपूर्ति में सह-साजिशकर्ता शाह के कब्जे से 11.50 लाख रुपये नकद और बैंक में जमा 3.92 लाख रुपये पाए गए।
 निदेशालय ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की बिक्री के संबंध में मोरबी पुलिस, गुजरात और इंदौर पुलिस, मध्य प्रदेश द्वारा दर्ज की गई दो अलग-अलग प्राथमिकियों से जुड़ी जांच की, जिसके बाद यह पाया गया कि इनकी ‘‘आपूर्ति श्रृंखला’’ का मूल सूरत का एक निर्माण केंद्र है। इन नकली इंजेक्शन को ग्लूकोज और नमक को मिलाकर बनाया गया और ब्रांडेड मूल इंजेक्शन जैसे स्टिकर वाली शीशियों में रखा गया।’’

Share

Related posts

INS सिंधुध्वज ने किया नौसेना को अलविदा

Prem Chand

ईडी के समक्ष पेश हुए खडसे, पूर्व भाजपा नेता के दामाद अरेस्ट

Prem Chand

राखी, रानी और राजनीति

samacharprahari

राजकोषीय घाटा 135.1 प्रतिशत पर पहुंचा

samacharprahari

चक्रवात ‘सितरंग’ मचा रहा तबाही,बांग्लादेश में सात लोगों की मौत

Prem Chand

यूनिटी रन का शुभारंभ

samacharprahari