मुंबई, 6 अप्रैल 2022 । दक्षिण मुंबई स्थित सीजीएसटी कमिश्नर विभाग ने नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मेसर्स स्टेलोन ओवरसीज के मालिक को 18 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी आईटीसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। कंपनी ने 98 करोड़ रुपये की फर्जी रसीद का इस्तेमाल करते हुए यह धोखाधड़ी की है।
सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स मुंबई जोन की सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट की एक टिप के आधार पर एंटी-एविएशन विंग की एक टीम ने इस मामले में जांच शुरू की थी। आरोपी को सीजीएसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त सीएमएम कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस ऑपरेशन के तहत, सीजीएसटी मुंबई दक्षिण आयुक्तालय ने लगभग 642 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया है। पिछले सात महीनों में करीब 10.89 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।