ताज़ा खबर
OtherTop 10भारतराज्य

देह व्यापार कानून में अपराध नहीं, महिला को पेशा चुनने का हक

Share

बॉम्बे हाईकोर्ट ने तीन सेक्स वर्करों को किया रिहा

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने देह व्यापार में शामिल तीन महिलाओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए अहम निर्देश दिये हैं। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए तीन महिला सेक्स वर्करों को ना सिर्फ रिहा कर दिया, बल्कि यह भी कहा कि देह व्यापार कानून में यह कोई अपराध नहीं है। अदालत ने यह भी कहा है कि महिला को अधिकार है कि वह अपना पेशा चुनें तथा बिना उनकी अनुमति के उन्हें हिरासत में नहीं लिया जा सकता है।

बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि अनैतिक आवागमन (रोकथाम) अधिनियम (PITA), 1956 देह व्यापार को खत्म करने वाला नहीं है। कानून के अंदर ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो देह व्यापार को आपराधिक गतिविधि बताता हो या इसमें शामिल किसी को दंड देने का अधिकार देता हो। अदालत ने साफ किया कि कॉमर्शियल जरूरत के लिए किसी इंसान को प्रताड़ित करना इस कानून के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है और इसपर सजा देने का प्रावधान है।

अदालत ने अपने इस अहम फैसले के बाद 20, 22 औऱ 23 साल की तीन महिलाओं को सम्मानपूर्वक रिहा कर दिया। इन तीनों को महिला हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं सेक्स वर्कर के तौर पर काम करती थीं। इन तीनों को मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने सितंबर 2019 में पकड़ा था। इन तीनों महिलाओं को एक फर्जी ग्राहक के जरिए पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने इन तीनों को एक महिला हॉस्टल में रखे जाने का आदेश सुनाया था और प्रोबेशन ऑफिसर से मामले में रिपोर्ट मांगी थी।

इसके बाद 19 अक्टूबर, 2019 को मजिस्ट्रेट ने इन तीनों युवतियों को उनके परिजनों को सौंपने से इनकार कर दिया था क्योंकि इन तीनों महिलाओं ने अपनी मां के पास जाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। मजिस्ट्रेट ने इन तीनों महिलाओं को उत्तर प्रदेश के एक हॉस्टल में रखे जाने का निर्देश दिया था। तीनों महिलाओं ने अपने वकील के जरिए हाईकोर्ट का रुख किया था। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता बालिग हैं, लिहाजा उन्हें अपने मुताबिक रहने के लिए देश में कोई भी जगह चुनने का हक है और उन्हें अपना पेशा चुनने का भी हक है।”


Share

Related posts

भगोड़े नीरव मोदी की होगी भारत वापसी!

samacharprahari

आईपीएल की दो नई टीमों से बीसीसीआई को होगी मोटी कमाई

samacharprahari

UP बोर्ड की 12वीं परीक्षा शुरू होते ही दो पेपर लीक!

Prem Chand

नकली पुलिस ने लूटा 2 करोड़ का सोना

Prem Chand

UP विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा, कार्रवाई स्थगित, बेड़ियां पहनकर पहुंचे सपा विधायक

Prem Chand

18 महीने में रसोई गैस का दाम हुआ दोगुना, सबसे महंगा LPG भारत में

Prem Chand