ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

दिल्ली एयरपोर्ट पर 62 किलो हेरोइन बरामद, कीमत 434 करोड़

Share

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो परिसर से 62 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 434 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह भारत में हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।

मादक पदार्थों की तस्करी पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक और मामले का भंडाफोड़ किया। डीआरआई ने ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ कोड नाम के अभियान के तहत क कार्गो खेप से 55 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। आयातित खेप में 330 ट्रॉली बैग थे, लेकिन जब्त की गई हेरोइन 126 ट्रॉली बैग में बनाई गई धातु की खोखली ट्यूब में छिपाई गई थी।

यह कार्गो एंटेबे युगांडा से रवाना हुआ था और दुबई होते हुए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पहुंचा था। बता दें कि डीआरआई ने पंजाब और हरियाणा में भी त्वरित कार्रवाई की और सात किलोग्राम हेरोइन समेत 50 लाख रुपये की नकद राशि भी पकड़ने में सफलता पाई। इसमामले में आयातकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले से संबंधित अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है।

डीआरआई लगातार कर रही है कार्रवाई
डीआरआई ने वर्ष 2021 के दौरान 3,300 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की है। जनवरी 2022 में ही डीआरआई ने आईसीडी तुगलकाबाद, नई दिल्ली में एक कंटेनर से 34 किलोग्राम, मुंद्रा बंदरगाह में एक कंटेनर से 201 किलोग्राम और पिपावाव बंदरगाह में हेरोइन लेस्ड 392 किलोग्राम यार्न (सुतली) जब्त किया था।


Share

Related posts

…और चट्टान से निकल कर बाहर आई जिंदगी

samacharprahari

परमबीर सिंह पर 5000 रुपये का जुर्माना

samacharprahari

यूपी के 15 करोड़ लोगों को लगेगा झटका, बंद हो सकती है फ्री राशन योजना

Prem Chand

हिमाचल के चंबा के भूकंप प्रभावित इलाकों में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

Prem Chand

रेल हादसे पर ताइवान के मंत्री ने ली जिम्मेदारी

samacharprahari

बेरोजगारी की मार से देश बेहाल, फरवरी में बेरोजगारी दर 8.1 पर्सेंट

samacharprahari