कौशांबी, 02 अक्टूबर : कौशांबी में मोबाइल में कार्टून दिखाने के बहाने पड़ोसी ने तीन साल की मासूम बच्ची से रेप किया. मासूम की मां के तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच कराई है. आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामला चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाली 3 साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोसी युवक ने बच्ची को मोबाइल पर कार्टून दिखाने के बहाने अपने पास बुलाया. फिर घर के अंदर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
