ताज़ा खबर
Other

ठाणे स्टेशन परिसर में अवैध खाऊ गल्ली से यात्रियों को परेशानी

Share

ठाणे, 23 अप्रैल 2022 : ठाणे रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब साढ़े छह लाख से भी अधिक यात्री ट्रेनों से यात्रा करते है. लेकिन वर्तमान समय में स्टेशन परिसर खतरनाक बनता जा रहा है. क्योंकि यहाँ पर अनाधिकृत स्टॉल लगने लगे हैं, वहीं अब सैटिस के अंतर्गत उसी क्षेत्र में और सड़क पर एसटी डिपो के बाहर फुटपाथ पर खुले में खाने-पीने का सामान पकाया जा रहा है. इसके लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि अब सवाल यह उठ रहा है कि किसी समय सिलेंडर फटने से जानमाल की क्षति का जिम्मेदार कौन होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस, महानगर पालिका और रेलवे में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

आपको बता दें कि सैटिस का निर्माण होने से अब स्टेशन परिसर का आकार छोटा हो गया है. यहां रोजाना साढ़े छह लाख यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. यहीं से टीएमटी की बसें चलने लगी हैं. नीचे की तरफ एक रिक्शा स्टैंड और एक टैक्सी स्टैंड और नीचे की तरफ एक एसटी डिपो भी है. ऐसे में इस हिस्से में लगातार भीड़ रहती है. लेकिन रात 9 बजे के बाद जब भीड़ कुछ कम हुई तो यहां खाने-पीने की गलियां शुरू हो गईं. प्लेटफार्म नंबर 2, सैटिस ब्रिज के नीचे, सीधे एसटी डिपो के लिए विभिन्न खाद्य गाड़ियां लगने लगी है.


Share

Related posts

महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Prem Chand

समाजवादी पार्टी विधायक पत्नी के साथ है फरार, केस दर्ज होते ही दबिश दे रही है पुलिस

Prem Chand

पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी नहीं रख सकते: मणिपुर उच्च न्यायालय

samacharprahari

मराठा आरक्षण पर मनोज जरांगे का सरकार को डेडलाइन

Prem Chand

जज साहब ने कहा – लड़की खुद रेप की जिम्मेदार

samacharprahari

लॉकडाउनः भारत में जून से 18000 टन कोरोना कचरा पैदा हुआ

Girish Chandra