एशियन गेम्स के सातवें दिन भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन
डिजिटल न्यूजडेस्क, हांगझोऊ। एशियन गेम्स के सातवें दिन भी भारतीय टीम का जलवा जारी है। भारत को टेनिस में गोल्ड मिला है। रुतुजा भोसले और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने भारत को मिक्स्ड डबल्स टेनिस इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया है। चीनी ताइपे की एन-शॉ लियांग और सुंग हॉ हुआंग जोड़ी को तीसरे सेट में टाई ब्रेकर में हराया। इस तरह, भारत साल 2002 से टेनिस में गोल्ड मेडल के सिलसिले को बरकरार रखने में कामयाब रहा।
बता दें कि शूटिंग में सिल्वर जीतने के बाद भारतीय मुक्केबाजों ने पदक पक्के किए है। एथलीट्स भी फाइनल में पहुंचे हैं। इस तरह भारत के पदकों की संख्या 35 हो चुकी है। इससे पहले छठे दिन भारत ने दो गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज समेत कुल आठ मेडल्स जीते थे।
मुक्केबाजी में मेडल और ओलिंपिक कोटा
टोक्यो ओलिंपिक 2020 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगेहेन ने सुयेओन सियोंग को हराकर 75 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया। हालांकि, अभी तक उन्हें पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइंग पोजिशन नहीं मिली है, जबकि 54 किलोग्राम भारवर्ग में मुक्केबाज प्रीति पंवार ने भारत का पदक पक्का किया और सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही वह पेरिस ओलिंपिक का कोटा भी हासिल कर चुकीं हैं।