ताज़ा खबर
Top 10खेलताज़ा खबरभारत

टीम इंडिया ने 12 साल बाद कटाया फाइनल का टिकट, बने कई रिकॉर्ड

Share

  • हाइलाइट्स:

    • विराट कोहली का 50वां शतक, विश्व कप में रचा इतिहास
    • विराट एक विश्व कप में 700 रन बनाने वाले पहले बैटर बने
    • मोहम्‍मद शमी ने विश्‍व कप में चौथी बार नाम किया 5 विकेट हॉल, तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया के ‘सबसे खतरनाक’ गेंदबाज का रिकॉर्ड

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप ट्रॉफी से महज एक जीत दूर है। टीम इंडिया ने लगातार 10वां मैच जीतकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से पराजित किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 4 साल पुरानी हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।

मैनचेस्टर में खेले गए 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को  हराकर उसे फाइनल में पहुंचने से रोक दिया था। टीम इंडिया आखिरी बार 2011 के विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी।

भारत ने टॉस जीतकर विराट कोहली (Virat Kohli) के 50वें शतक और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की लगातार दूसरी सेंचुरी की मदद से 4 विकेट पर 397 रन बनाए। शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने भी 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 48. 5 ओवर में 327 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए, जबकि कप्तान केन विलियम्सन 69 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए और जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए 50 वनडे शतक बनाने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने करियर की 279 वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की।

विराट ने 10 दिन पहले 49वां शतक जड़ा था

इससे पहले कोहली ने पांच नवंबर को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी, तब इस महान बल्लेबाज ने उम्मीद जताई थी कि वह अपना 50वां शतक जल्द पूरा करेंगे।

विश्व कप के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी कोहली ने तेंदुलकर (2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उनके नाम इस विश्व कप में दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ 711 रन है। विश्व कप में यह कोहली का पांचवां शतक है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।

फिर चला शमी का जादू

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी का जादू एक बार फिर चला। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्‍ड कप 2023 सेमी फाइनल में शमी ने 7 विकेट चटकाए। मौजूदा वर्ल्‍ड कप में यह तीसरा  मौका है, जब शमी ने एक मैच में पांच या इससे अधिक विकेट निकाले हों। विश्‍व कप में कुल चार बार शमी ने इस बड़े कीर्तिमान को हासिल किया। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्‍टार्क को पीछे छोड़ा। स्टार्क ने अपने करियर में तीन बार विश्‍व कप में पांच विकेट निकाले थे।

 


Share

Related posts

एंटी टाउट स्क्वाड ने टिकट दलालों पर मारा छापा

samacharprahari

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के चुनाव में 93 सीटों पर हुई 61.45 फीसदी वोटिंग

samacharprahari

टीईटी पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग का निदेशक गिरफ्तार

samacharprahari

सैनिकों की सैलरी से भी गए पीएम केअर्स में पैसे, सुरक्षा बलों ने दिए 203 करोड़

samacharprahari

महाराष्ट्र में बारिश का कहर, सरकार लापता: संजय राऊत

samacharprahari

हिरासत में मौतें और पुलिस प्रताड़ना पर चिंताजनक खुलासे

samacharprahari