ताज़ा खबर
Other

झवेरी बाजार में चामुंडा बुलियन के दफ्तर पर छापा

Share

19 किलो चांदी, 10 करोड़ नकदी बरामद

मुंबई, 23 अप्रैल 2022 । झवेरी बाजार में जीएसटी विभाग ने मेसर्स चामुंडा बुलियन के दफ्तर पर छापा मारकर 9 करोड़ 78 लाख रुपये की नकदी और 19 किलो चांदी की ईंटें एक दीवार में छिपी हुई मिलीं। यह छापा इस आधार पर मारा गया क्योंकि इस कंपनी का कारोबार 2019-20 में 22.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 652 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1764 करोड़ रुपये हो गया है। जीएसटी विभाग द्वारा बाद में की गई छापेमारी में कंपनी की कई शाखाओं का पंजीकरण नहीं मिला। 35 वर्ग मीटर की एक छोटी सी जगह में, जीएसटी विभाग को 9 करोड़ 78 लाख रुपये की नकदी और 19 किलो चांदी की ईंटें एक दीवार में छिपी हुई मिलीं। राज्य के जीएसटी विभाग ने जगह को सील कर दिया है और आयकर विभाग को भी घटना की सूचना दे दी गई है। आयकर विभाग ने इस राशि और संपत्ति के स्रोत की तलाश शुरू कर दी है। राज्य के जीएसटी विभाग ने पिछले कुछ महीनों में जीएसटी चोरी पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और हजारों करोड़ की जीएसटी चोरी का पता लगाने में कामयाबी हासिल की है। यह कार्रवाई राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त राहुल द्विवेदी और उपायुक्त विनोद देसाई के नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई है। राज्य कर आयुक्त राजीव मित्तल ने कहा है कि निकट भविष्य में जीएसटी चोरी के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी.


Share

Related posts

जीएसटी स्लैब में फिलहाल बदलाव नहीं

samacharprahari

अब जल्‍द होगा चेक बाउंस मामलों का निपटारा

samacharprahari

मनी लांड्रिंग केस: देशमुख की ईडी हिरासत तीन दिन बढ़ी

samacharprahari

मुंबई में हुक्का बार में छापा, कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में नौ पर मामला दर्ज

samacharprahari

शिंदे-फडणवीस सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव मंजूर किया

samacharprahari

इलेक्ट्रॉनिक उद्योग का कारोबार दो लाख करोड़ रुपये का होगा

samacharprahari