नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) में भारत ने अपने अभियान का आगाज जीत से किया। मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रनों के भारी अंतर से मात दी।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने जो कुछ किया, उसने देश और दुनिया में क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
दरअसल, पीसीबी ने पिछले वर्ष खिलाड़ियों के लिए पेरेंटल सपोर्ट पॉलिसी लागू की थी। बिस्माह उन महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने मां बनने के बाद खेल में वापसी की है। हालांकि पहला मैच उनके लिए हारने के बाद भी उनके लिए खास बन गया।
मैच खत्म होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ की नन्हीं बेटी फातिमा से मिलीं। इस दौरान टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने उनकी बेटी को खूब दुलार किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।