ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में ग्रेनेड हमला, छह आम नागरिक घायल

Share

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक महिला सहित छह आम नागरिक घायल हो गए। सोमवार को ही देश के गृह मंत्री ने दावा किया था कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने दावा किया था कि वह बिना किसी बुलेट प्रूफ और सिक्योरिटी के यहां आए हैं।

                 बता दें कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया और राज्य के नागरिकों को दिल में से खौफ और डर निकाल देने की अपील की थी। उन्होंने दावा किया था कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन मंगलवार सुबह ही आतंकियों ने सेना को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया।’ उन्होंने बताया कि विस्फोट में छह आम नागरिक घायल हो गए। उन्हें महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर है।


Share

Related posts

मिग-21 दुर्घटना में आईएएफ के ग्रुप कैप्टन की मौत

Prem Chand

सचिन पायलट के बाद संजय निरुपम पर भी हो सकती है कार्रवाई

Prem Chand

ब्लड चढ़ाने के बाद 14 बच्चों को हुआ हेपेटाइटिस और HIV

samacharprahari

राज्य पुलिस में 12500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

samacharprahari

कंगना रनौत को राष्ट्रद्रोह के आरोप में नोटिस जारी

Prem Chand

लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बोले- माफी मांगे सरकार

samacharprahari