मुंबई। इंटरनेशनल ई-कॉमर्स एनेबलर शॉपमैटिक ने व्यवसायों को ऑनलाइन होने में मदद करने के अभियान के तहत निःशुल्क डिजिटल वेबस्टोर सुविधा उपलब्ध कराया है। सीईओ अनुराग अवुला ने कहा कि शॉपमैटिक की ओर से 3 जून और 31 अगस्त 2021 के बीच साइन अप करने वाले किसी भी उद्यमियों और छोटे व्यवसाय को जीरो होस्टिंग शुल्क पर यह सुविधा दी गई है। प्रचार अवधि के दौरान, शॉपमैटिक वेबस्टोर, शॉपमैटिक चैट, शॉपमैटिक सोशल या शॉपमैटिक मार्केटप्लेस का विकल्प का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ‘इंस्पायरिंग आंत्रप्रेन्योरशिप प्रोग्राम’ के हिस्से के रूप में मर्चेंट बिना किसी साइन-अप शुल्क के अपनी ई-कॉमर्स सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। जब भी वे कोई बिक्री करेंगे तो उन्हें प्रति लेनदेन 3 प्रतिशत का शुल्क देना होगा।

अगली पोस्ट