ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

चाहे अंबानी हो या अडाणी, उनकी पूजा की जानी चाहिए: भाजपा सांसद

Share

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सदस्य ने राज्यसभा में गुरुवार को कहा कि वह चाहे रिलायंस हो, अंबानी हो या अडाणी या फिर कोई और, उनकी पूजा की जानी चाहिए व उनका सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि वह इस देश में लोगों को रोजगार देते हैं। राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जे. अलफोंस ने यह बात कही।

भाजपा नेता ने कहा, ‘आप चाहें तो मुझ पर पूंजिपतियों का मुखपत्र होने का आरोप लगा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जो इस देश में रोजगार का सृजन करता है, फिर वह चाहे रिलायंस हो, अंबानी हो, अडाणी हो या कोई और, उनकी पूजा की जानी चाहिए। हां, क्योंकि वह रोजगार देते हैं।’

भाजपा नेता के इस बयान का विपक्ष ने भारी विरोध किया। इस पर अलफोंस ने कहा, ‘हम रोजगार सृजित नहीं करते, जो पैसे निवेश करते हैं, वही रोजगार सृजित करता है।’

बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सात साल में इन्फ्रा पर जो खर्च किया है, वह गरीबों के लिए किया है। इस सरकार ने 11 करोड़ शौचालय बनाए हैं, जबकि दो करोड़ लोगों का आवास दिया है। सरकार ने सड़क व विभिन्न विकास परियोजनाओं के साथ ही अस्पतालों और स्वास्थ्य ढांचों का निर्माण कराया। ऐसे कार्यक्रमों से रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।


Share

Related posts

अनिल अंबानी 5 साल के लिए सिक्योरिटीज मार्केट से बैन, 25 करोड़ का तगड़ा जुर्माना

samacharprahari

सरकार कहती है- लोग खुल कर खर्च कर रहे हैं, शहरों में प्रति व्यक्ति का मासिक खर्च 7000 रुपये है

samacharprahari

राफेल, सुखोई और तेजस ने दिखाया दम, जैगुआर-चिनूक की गर्जना से गूंजा आसमान

Prem Chand

भूकंप के तेज झटके से फिर हिली नेपाल की धरती, तीव्रता 6.0 मापी गई

samacharprahari

‘पेंडोरा पेपर्स’ ने सैकड़ों भारतीयों के विदेशी वित्तीय लेन-देन का पर्दाफाश किया

samacharprahari

एयर इंडिया की दिल्ली-गोवा फ्लाइट में ‘आतंकवादी’, मचा हड़कंप

samacharprahari