नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सदस्य ने राज्यसभा में गुरुवार को कहा कि वह चाहे रिलायंस हो, अंबानी हो या अडाणी या फिर कोई और, उनकी पूजा की जानी चाहिए व उनका सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि वह इस देश में लोगों को रोजगार देते हैं। राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जे. अलफोंस ने यह बात कही।
भाजपा नेता ने कहा, ‘आप चाहें तो मुझ पर पूंजिपतियों का मुखपत्र होने का आरोप लगा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जो इस देश में रोजगार का सृजन करता है, फिर वह चाहे रिलायंस हो, अंबानी हो, अडाणी हो या कोई और, उनकी पूजा की जानी चाहिए। हां, क्योंकि वह रोजगार देते हैं।’
भाजपा नेता के इस बयान का विपक्ष ने भारी विरोध किया। इस पर अलफोंस ने कहा, ‘हम रोजगार सृजित नहीं करते, जो पैसे निवेश करते हैं, वही रोजगार सृजित करता है।’
बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सात साल में इन्फ्रा पर जो खर्च किया है, वह गरीबों के लिए किया है। इस सरकार ने 11 करोड़ शौचालय बनाए हैं, जबकि दो करोड़ लोगों का आवास दिया है। सरकार ने सड़क व विभिन्न विकास परियोजनाओं के साथ ही अस्पतालों और स्वास्थ्य ढांचों का निर्माण कराया। ऐसे कार्यक्रमों से रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।