ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

चार राज्यों में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव दिसंबर में होंगे : निर्वाचन आयोग

Share

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय की 42 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में विधान परिषद के सात स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के आठ मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अगले साल एक जनवरी को खत्म होने वाला है। आयोग ने बताया कि विधान परिषद की सभी सीटों पर चुनाव 10 दिसंबर को कराया जाएगा और मतगणना 14 दिसंबर को होगी। चुनाव प्रक्रिया 16 दिसंबर तक पूरी होगी।

बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी 1 जनवरी 2022 को विधान परिषद के 8 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इनमें मुंबई महानगर पालिका (मनपा) से चुने गए शिवसेना के रामदास कदम और कांग्रेस के भाई जगताप, कोल्हापुर मनपा से कांग्रेस के सतेज पाटील, सोलापुर मनपा से निर्दलीय प्रशांत परिचारक, धुले नंदुरबार मनपा से बीजेपी के अमरीश पटेल, अकोला बुलढाणा से शिवसेना के गोपीकिशन बाजोरिया, नागपुर मनपा से बीजेपी के गिरीश व्यास और अहमदनगर मनपा से एनसीपी के अरुण जगताप शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं कि अगर किसी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 75 प्रतिशत स्थानीय प्राधिकारी काम कर रहे हैं और निर्वाचन क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से कम से कम 75 प्रतिशत मतदाता उपलब्ध हैं तो मतदाताओं को विधान परिषद के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए उपलब्ध माना जाता है।

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निकाय श्रेणी के सात निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच में 75 प्रतिशत से अधिक स्थानीय निकाय काम कर रहे हैं। आयोग ने नौ स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से तेलंगाना विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव कराने का फैसला किया है।

इसके अलावा, कर्नाटक विधान परिषद के 25 मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अगले साल पांच जुलाई को समाप्त हो रहा है। आयोग ने 20 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से द्विवार्षिक चुनाव कराने का फैसला किया है। इसी तरह, आंध्र प्रदेश विधान परिषद के 11 मौजूदा सदस्यों के कार्यकाल आठ अगस्त को खत्म हो गया। वहां भी द्विवार्षिक चुनाव कराए जाएंगे।


Share

Related posts

परमाणु हमले की 75वीं बरसी: नागासाकी में गिराया था फैटमैन

samacharprahari

शरद पवार के घर हमले पर 107 के खिलाफ FIR

Prem Chand

झवेरी बाजार में चामुंडा बुलियन के दफ्तर पर छापा

Prem Chand

भाजपा की ‘संकीर्ण राजनीति’ के कारण धीमी हो गई है टीकाकरण की रफ्तार : अखिलेश

samacharprahari

कोर सेक्टर की ग्रोथ सिकुड़कर 4.5 फीसदी रही

Prem Chand

2जी मुक्त भारत के लिए सरकार जल्द कदम उठाए: मुकेश अंबानी

samacharprahari