ताज़ा खबर
Politicsराज्य

गंगा पुनरोद्धार: विश्‍व बैंक 40 करोड़ डॉलर उपलब्‍ध कराएगा

Share

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि गंगा के पुनरोद्धार के लिए विश्‍व बैंक 40 करोड़ डॉलर उपलब्‍ध कराएगा। वित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि विश्‍व बैंक के साथ भारत सरकार ने इस संबध में एक ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए है। द्वितीय राष्‍ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना से नदी में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी और नदी के बेसिन क्षेत्र का प्रबंधन मजबूत होगा। इस क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ लोग रहते हैं।

विश्‍व बैंक के 40 करोड़ डॉलर में 38 करोड़ 10 लाख डॉलर का ऋण होगा और 10 करोड़ नब्‍बे लाख डॉलर की प्रस्‍तावित गारंटी होगी। मंगलवार को इस समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग के अवर सचिव समीर कुमार खरे और विश्‍व बैंक के भारतीय क्षेत्र के कार्यवाहक निदेशक कैसर खान ने हस्‍ताक्षर किए। बता दें कि पिछले सप्ताह विश्व बैंक ने सरकार के गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए अपने सहयोग प्रस्ताव को आगे बढाने के संकेत दिए थे। दूसरी राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना (एसएनजीआरबीपी) को विश्वबैंक के निदेशक मंडल ने 25 जून को मंजूरी दी थी। इसके तहत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम को समर्थन दिया जाएगा। दीर्घावधि में इसे नदी के प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।


Share

Related posts

आठ साल में कोर सेक्टर ने दिया 71 लाख रोजगार!

samacharprahari

भारतीय नौसेना को तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी मिली

samacharprahari

ताइवान ने देश भर में सात चीनी सैन्य विमानों, पांच नौसैनिक जहाजों का पता लगाया

Prem Chand

इंडिया रेटिंग्स ने कहा- जीडीपी 7.8 प्रतिशत रहेगी

samacharprahari

यूपी में 522 शहरी निकायों में बदलेगा मेयर और चेयरमैन पद का आरक्षण!

Prem Chand

सरकार कहती है- लोग खुल कर खर्च कर रहे हैं, शहरों में प्रति व्यक्ति का मासिक खर्च 7000 रुपये है

samacharprahari