मुंबई, 06 मार्च 2025। मुंबई कोस्टल रोड के काम की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं. दरअसल कोस्टल रोड की टनल में दरारें पड़ने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे लेकर बीएमसी प्रशासन सकते में आ गया है. प्रशासन ने रिसाव का खंडन करते हुए सफाई दी है कि सुरंग की सतह पर मामूली मरम्मत की गई है. सूखने के बाद उस पर पेंट किया जाएगा.
कोस्टल रोड की दोनों सुरंगों की सतह पर दिखाई देने वाले पैच की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर साझा की गई हैं. इसमें लिखा गया है कि कोस्टल रोड की नई सुरंग टूट रही है, पेंट उखड़ रहा है, पानी का रिसाव हो रहा है और घटिया फिनिशिंग है. लगभग 13,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद हमें क्या मिल रहा है?
इस पोस्ट के तुरंत बाद बीएमसी ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि दिखाई देने वाले पैच पेंट के उखड़ने के नहीं, बल्कि सतह की मामूली मरम्मत के हैं. उसे हाल ही में ठीक किया गया है. पैच सूखने के बाद उस पर पेंट किया जाएगा.
रिसाव के आरोपों का खंडन करते हुए बीएमसी की ओर से कहा गया है कि सुरंग के अंदर नियमित रखरखाव का काम आमतौर पर रात की पाली में किया जाता है, जब कोस्टल रोड बंद रहती है. वर्ली को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली 9.29 किलोमीटर लंबी टनल को 11 मार्च 2024 को जनता के लिए खोला गया था, जबकि मरीन ड्राइव और हाजी अली को जोड़ने वाले टनल का उद्घाटन पिछले साल 11 जून को किया गया था.