ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

कोयला उत्पादन 34 फीसदी बढ़ा, फिर भी विदेशों से आयात पर जोर

Share

देश का कोयला उत्पादन मई 2022 में 71.3 करोड़ टन पर पहुंचा

नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में देश का कोयला उत्पादन 34 फीसदी बढ़कर 71.3 करोड़ टन पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2020-21 में समान अवधि में यह आंकड़ा 53.25 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय ने कहा कि शीर्ष 37 कोयला उत्पादक खानों में से 23 ने 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किया है, जबकि 10 खानों का प्रदर्शन 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा है।

वित्त वर्ष 2020-21 की इसी माह की तुलना में मई 2022 में ताप विद्युत उत्पादन में 26.18 प्रतिशत की बढ़त हुई है। मई 2022 में कुल बिजली उत्पादन बढ़कर 140.05 अरब यूनिट पर पहुंच गया। यह आंकड़ा अप्रैल 2022 में पनबिजली और पवन ऊर्जा के कारण 136.46 अरब यूनिट रहा था।

मंत्रालय ने कहा कि मई 2022 में समग्र बिजली उत्पादन अप्रैल 2021 की तुलना में 23.32 प्रतिशत अधिक रहा है। अप्रैल 2022 में उत्पन्न बिजली की तुलना में भी यह 2.63 प्रतिशत अधिक रहा है। हालांकि कोयला आधारित बिजली उत्पादन मई महीने में 3.82 प्रतिशत घटकर 98.6 अरब यूनिट रह गया। अप्रैल 2022 में यह 102.5 अरब यूनिट रहा था।

कोल इंडिया 24 लाख टन कोयला आयात करेगी

देश का सबसे बड़ा कोल प्रोड्यूसर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने इंपोर्टेड कोल की खरीद का टेंडर जारी किया है। सीआईएल ने जुलाई से सितंबर 2022 की अवधि के लिए 24 लाख टन (एमटी) कोयले की सप्लाई के लिए बोलियां मंगाई हैं। बोली की आखिरी तारीख 29 जून है। कॉन्ट्रैक्ट की अनुमानित वैल्यू 3,100 करोड़ रुपये है। घरेलू कोयला सप्लाई चेन में कमी को पूरा करने के लिए केंद्र ने सीआईएल को कोल इंपोर्ट का निर्देश दिया था।


Share

Related posts

महाराष्ट्र में CBI पर लगी रोक हटी, शिंदे सरकार ने बदला फैसला

Prem Chand

चंद्रा कोचर की याचिका पर 5 जनवरी को होगी सुनवाई

samacharprahari

24 घंटे में 45720 नए पॉजिटिव केस, 1129 लोगों की मौत

samacharprahari

टाटा संस के प्रमुख चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया

Prem Chand

सीबीआई ने रिश्वत मामले में तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार

Prem Chand

भाजपा सरकार की गलत नीतियों से देश 50 साल पीछे चला गयाः कांग्रेस

samacharprahari