ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

कोयला उत्पादन 34 फीसदी बढ़ा, फिर भी विदेशों से आयात पर जोर

Share

देश का कोयला उत्पादन मई 2022 में 71.3 करोड़ टन पर पहुंचा

नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में देश का कोयला उत्पादन 34 फीसदी बढ़कर 71.3 करोड़ टन पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2020-21 में समान अवधि में यह आंकड़ा 53.25 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय ने कहा कि शीर्ष 37 कोयला उत्पादक खानों में से 23 ने 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किया है, जबकि 10 खानों का प्रदर्शन 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा है।

वित्त वर्ष 2020-21 की इसी माह की तुलना में मई 2022 में ताप विद्युत उत्पादन में 26.18 प्रतिशत की बढ़त हुई है। मई 2022 में कुल बिजली उत्पादन बढ़कर 140.05 अरब यूनिट पर पहुंच गया। यह आंकड़ा अप्रैल 2022 में पनबिजली और पवन ऊर्जा के कारण 136.46 अरब यूनिट रहा था।

मंत्रालय ने कहा कि मई 2022 में समग्र बिजली उत्पादन अप्रैल 2021 की तुलना में 23.32 प्रतिशत अधिक रहा है। अप्रैल 2022 में उत्पन्न बिजली की तुलना में भी यह 2.63 प्रतिशत अधिक रहा है। हालांकि कोयला आधारित बिजली उत्पादन मई महीने में 3.82 प्रतिशत घटकर 98.6 अरब यूनिट रह गया। अप्रैल 2022 में यह 102.5 अरब यूनिट रहा था।

कोल इंडिया 24 लाख टन कोयला आयात करेगी

देश का सबसे बड़ा कोल प्रोड्यूसर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने इंपोर्टेड कोल की खरीद का टेंडर जारी किया है। सीआईएल ने जुलाई से सितंबर 2022 की अवधि के लिए 24 लाख टन (एमटी) कोयले की सप्लाई के लिए बोलियां मंगाई हैं। बोली की आखिरी तारीख 29 जून है। कॉन्ट्रैक्ट की अनुमानित वैल्यू 3,100 करोड़ रुपये है। घरेलू कोयला सप्लाई चेन में कमी को पूरा करने के लिए केंद्र ने सीआईएल को कोल इंपोर्ट का निर्देश दिया था।


Share

Related posts

यूपी में महिला टीचर का रेप के बाद अपहरण

samacharprahari

रिश्वतखोरी के आरोपी को कोर्ट ने हिरासत में भेजा

samacharprahari

15 करोड़ बच्चे एवं युवा देश की औपचारिक शिक्षा व्यवस्था से बाहर

samacharprahari

अमेरिका: ओरेगन के जंगलों में भीषण आग, अब तक 7 लोगों की मौत,दर्जनों लापता

samacharprahari

IIT-खड़गपुर में छात्र ने की आत्महत्या

Prem Chand

फ़ोर्ब्स की टॉप 10 में शामिल इकलौते बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार

samacharprahari