मुंबई, 15 अप्रैल 2022 । राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राउत ने सोमैया परिवार का 100 करोड़ का ‘टॉयलेट घोटाला’ करने का आरोप लगाया। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि सोमैया ने घोटाला किया है। इसके सबूत वे जल्द मीडिया के सामने रखंगे।
राउत ने फिर दोहराया कि आज नहीं तो कल INS विक्रांत घोटाला के मामले में किरीट सोमैया जेल जाकर रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे अन्य मामलों की तरह INS घोटाले को लेकर भी ट्वीट करें।
संजय राउत ने कहा,’ अब मैं इस महाशय का एक टॉयलेट घोटाला सामने लाने वाला हूं। मीरा भाईंदर महानगरपालिका और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में करोड़ों का टॉयलेट घोटाला हुआ है। मतलब सोचिए ये कहां-कहां पैसे खा सकते हैं। विक्रांत से लेकर टॉयलेट तक।’ राउत ने आगे कहा, ‘ये किरीट सोमैया ही हैं। इस संदर्भ में कागजात सुपुर्द किए जा चुके हैं, मेरे पास इसके सारे सबूत हैं। युवा प्रतिष्ठान के नाम से जो संस्था ये और इनके परिवार की ओर से चलाया जा रहा था, उसके माध्यम से 100 करोड़ का टॉयलेट घोटाला हुआ है।