झांसी, १६ फरवरी २०२४ : 17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती से एक दिन पहले यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. झांसी में एसटीएफ ने दो मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी अभ्यर्थियों से पेपर देने और सॉल्व करवाने के बदले 8 लाख रुपए की डील कर रहे थे. एसटीएफ की टीम ने झांसी में दो आरोपियों को दो गाड़ियों में पकड़ा. इनके पास से एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी, 3 मोबाइल आदि बरामद किया गया हैं. जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को यह सूचना मिली थी की एक सॉल्वर गैंग झांसी में सक्रिय है. शामली के गड़ी रामकौर गांव निवासी मोनू कुमार और बिहार के नालंदा निवासी रजनीश रंजन को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा. इनकी टीम के अन्य साथी फरार हैं. यह सॉल्वर गैंग काफी लंबे समय से सक्रिय था और यूपी की अलग-अलग भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने की फिराक में था.

पिछले पोस्ट