नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों का खराब प्रचार इस लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम होने का कारण हो सकता है और यहां तक उनके पार्टी कार्यकर्ता भी उनको वोट देने के लिए नहीं जा रहे हैं, जिसका राजनीतिक लाभ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिल सकता है।
उधर, विपक्ष का आरोप है कि सरकार के इशारे पर निर्वाचन अधिकारी कई मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया में देरी कर रहे हैं। मुंबई के कई निर्वाचन क्षेत्रों से ऐसी ही शिकायतें आई हैं।
मुंबई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाते हुए यह बात कही है।