ताज़ा खबर
Otherताज़ा खबरभारतराज्य

एनआईए ने हवाला ऑपरेटर को किया गिरफ्तार

Share

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नार्को-टेररिज्म मामले में पंजाब से हवाला ऑपरेटर मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इससे एक दिन पहले ही एनआईए ने 20 लाख रुपये और 130 कारतूस जब्त किए थे।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मनप्रीत को अमृतसर से गिरफ्तार किया है, जहां वह पिछले 3 महीनों से किराए के घर में रह रहा था। मनप्रीत की कस्टडी पाने के लिए अब उसे स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे एक दिन पहले ही एनआईए ने अमृतसर और गुरदासपुर में मनप्रीत के ठिकानों पर तलाशी ली थी। मनप्रीत, सह-आरोपियों रंजीत सिंह उर्फ चीता और इकबाल सिंह उर्फ शेरा का करीबी सहयोगी है। जांच में पता चला है कि आरोपी रंजीत और इकबाल के कहने पर मनप्रीत अपनी कार में हेरोइन, ड्रग तस्करी से आया पैसा और हथियार ले जाता था। यह मामला हिजबुल के सक्रिय कार्यकर्ता और आतंकी संगठन के तत्कालीन कमांडर रियाज अहमद नाइकू के करीबी सहयोगी हिलाल अहमद शेरगोज्री की गिरफ्तारी से जुड़ा है। शेरगोज्री जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसा इकट्ठा करने अमृतसर आया था। पंजाब पुलिस ने उसे पिछले साल 25 अप्रैल को एक ट्रक और 29 लाख रुपये जब्त किए थे। इस मामले को एनआईए ने पिछले साल 8 मई को फिर से दर्ज किया था। एनआईए ने मामले में चंडीगढ़ से सटे एसएएस नगर में स्पेशल एनआईए कोर्ट में 11 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की है।


Share

Related posts

देश में बेगारी की नई फौज खड़ी हो रही है

samacharprahari

हैकर्स के निशाने पर हैं वैक्सीन!

samacharprahari

केयर्न ने बढ़ाई सरकार की फजीहत

Prem Chand

जियो ने लॉन्च किया ‘नए इंडिया का नया जोश प्लान्स’

samacharprahari

लोनावला बंगले की ‘वो’ घटना, जब राणे को बनना पड़ा बालासाहेब ठाकरे का ‘सिक्योरिटी गार्ड’

samacharprahari

नाचने के दौरान गुस्साए युवक ने चलाई गोली

Prem Chand