ऑनलाइन मादक पदार्थ बेचते आरोपी गिरफ्तार
कल्याण। ठाणे नार्कोटिक्स सेल ने ऑनलाइन मादक पदार्थ एलसीडी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक करोड़ 4 लाख रुपये मूल्य के 1,496 एलसीडी पेपर जब्त किए हैं। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के नाम भाविक ठक्कर, मणि भार्गव नेम्माराई और निवांत विल्हेकर हैं। बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह गिरोह डार्क वेब वेबसाइट के जरिए मादक पदार्थ की सप्लाई करता था। अक्सर यह गिरोह कॉलेज के
विद्यार्थियों को अपना शिकार बनाते थे। इसके बाद विद्यार्थियों के जरिए मादक पदार्थों को बेचते थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले भाविक ठक्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 29 पेपर जब्त किए गए। भाविक से पूछताछ के बाद पुलिस ने मणि भार्गव नेम्माराई को हिरासत में लिया। इसके पास से 1,228 पेपर जब्त किए गए। उसने बताया कि वह निवांत विल्हेकर से माल लेता था। पुलिस ने कल्याण के हाजी मलंग रोड से निवांत को भी पकड़ लिया। एसीपी सरदार पाटील के मार्गदर्शन तथा सीनियर पीआई विजय पोवार के नेतृत्व में एपीआई रंजीत नलवडे, पीएसआई गिरीश गायकवाड, संतोष धाडवे की टीम ने यह कारवाई की है।