मुंबई, 19 मार्च 2022 । आगामी महाराष्ट्र निकाय चुनावों में संभावित गठबंधन की अटकलों के बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन गठबंधन पर अपना रुख साफ कर दिया।
गठबंधन की स्थिति को पूरी तरह से अकल्पनीय बताते हुए राउत ने कहा, “हमारी पार्टी छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के मूल्यों पर बनी थी और उसी मूल्यों के साथ जारी रहेगी। हम ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन क्यों करेंगे जो औरंगजेब के सामने झुकती है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि एआईएमआईएम और भारतीय जनता पार्टी का एक गुप्त गठबंधन है और वे उन्हें दूर से ही सलाम करते हैं।