मुंबई, 5 अप्रैल 2022 । शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी की तकरीबन 2 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली गई है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने संजय राउत के खिलाफ धनशोधन मामलों को लेकर कार्रवाई की थी।
पत्रा चॉल लैंड स्केम मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा संजय राउत के सहयोगी प्रवीण राउत 9 करोड़ की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई थी। मुंबई के गोरेगांव में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का एक चॉल है। आरोप है कि प्रवीन राउत की कंपनी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने जमीन के कुछ हिस्सों को निजी बिल्डरों को बेच दिया था। वहीं, बताया गया था कि इस कंपनी चॉल को डिवेलप करने का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। प्रवीण का आरोप है कि बिल्डर ने चॉल में रहने वाले लोगों के साथ दगा किया है।
गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को पत्रा चॉल के अंतर्गत 3 हजार प्लॉट थे। जिसमें 600 से अधिक ऐसे फ्लैट थे, जिन्हें टेनेंट को देना था। लेकिन साल 2010 में प्रवीन राउत ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी के 25 फ़ीसदी शेयर एचडीआईएल को बेच दिए. 2011, 2012 और 2013 में प्लॉट के कई हिस्सों को दूसरे प्राइवेट बिल्डर्स को बेच दिया गया। उधर, जब साल 2020 में पीएमसी घोटाला सामने आया था, तब उस वक्त गुरु आशीष गुरु का नाम प्रकाश में आया था।