ताज़ा खबर
OtherTop 10एजुकेशनटेकताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

इंस्टेंट लोन ऐप्स की जबरन वसूली, 200 फीसदी ब्याज वसूला : सर्वे

Share

मुंबई। लॉकडाउन और कोरोना से जहां लोगों के रोजगारत पर असर हुआ और आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ा तो वहीं डिजिटल साहूकारों ने पिछले दो साल में कर्ज लेनेवालों से करीब 200 फीसदी ब्याज वसूला है।

लोकलसर्किल्स के एक सर्वे के अनुसार, लगभग 14 फीसदी भारतीय नागरिकों ने इंस्टेंट लोन ऐप्स के जरिए कर्ज लिया है। इनमें से करीब 58 फीसदी से लोगों से 25-50 फीसदी और कहीं-कहीं 200 फीसदी का सालाना ब्याज वसूला गया है।

जबरन वसूली की घटनाएं बढ़ीं
सर्वे में शामिल लगभग 54 फीसदी लोगों का कहना था कि भुगतान के दौरान उनसे जबरन वसूली की गई। उनके कर्ज व ब्याज संबंधी आंकड़ों से भी छेड़छाड़ हुई।

सर्वे में 47 फीसदी टायर 1 शहरों और 35 फीसदी टायर 2 शहरों के निवासी हैं। 18 फीसदी टायर 3 और 4 एवं ग्रामीण इलाकों से भी हैं।

200 फीसदी तक वसूला गया ब्याज
सर्वे में शामिल 26 फीसदी कर्जदारों से 10-25 फीसदी ब्याज लिया गया, जबकि 16 फीसदी कर्जदारों से 25-50 फीसदी तक ब्याज लिया गया। लगभग 26 फीसदी लोगों ने कहा कि उनसे 100-200 फीसदी की दर से ब्याज लिया गया। 16 फीसदी लोगों ने कहा कि उनसे 200 फीसदी से भी अधिक ब्याज दर वसूला गया है।
कुल 58 फीसदी लोगों ने माना कि उनसे सालाना 25 फीसदी से अधिक का ब्याज लिया गया है। सर्वे में शामिल 14 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने या उनके परिवार में से किसी सदस्य ने इंस्टेंट लोन ऐप के जरिए कर्ज लिया और चंगुल में फंस गए।

अधिकांश लोन ऐप अवैध
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोन ऐप्स की बढ़ती मनमानी को देखते हुए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेट करने के लिए नियम बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अधिकांश अवैध और अनधिकृत लोन ऐप्स संचालित हो रहे हैं।


Share

Related posts

बिना सहमति के महिला के शरीर को छूना उसका शील भंग करना है: बॉम्बे हाईकोर्ट

samacharprahari

पश्चिम रेलवे को 1429 करोड़ का नुकसान

samacharprahari

अमरमणि त्रिपाठी की फिर बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने का दिया आदेश

samacharprahari

किसानों की आत्महत्या पर छिपाया जा रहा है डेटा: कांग्रेस

samacharprahari

गुरुग्राम में 4 हथियारबंद बदमाशों ने कैश कलेक्शन वैन से लूटे एक करोड़

Prem Chand

जैसलमेर में जासूसी का पर्दाफाश: DRDO गेस्ट हाउस में काम करने वाला मैनेजर पकड़ा गया

samacharprahari