सीआईएसएफ जवान ने अपने साथियों पर चलाई गोली, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता। कोलकाता स्थित इंडियन म्यूजियम में सीआईएसएफ के एक जवान ने अपने दो सहयोगियों पर एके-47 से फायरिंग कर दी। इस दौरान एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है।
सीआईएसएफ के जवान ने अपनी एके-47 से पार्क स्ट्रीट स्थित म्यूजियम के सीआईएसएफ बैरक में फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोलकाता पुलिस ने आरोपी जवान को पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि जवान ने अपनी सर्विस राइफल से एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल को गोली मारी थी। हमले में एएसआई की मौत हो गई।
घटना शनिवार शाम करीब पौने सात बजे की है। म्यूजियम के बैरक में यह घटना हुई। यह भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा संग्रहालय है। सीआईएसएफ ने दिसंबर 2019 में म्यूजियम की सशस्त्र सुरक्षा संभाली थी। कोलकाता के केंद्र में स्थित यह संग्रहालय, केंद्रीय संस्कृति के प्रशासनिक नियंत्रण में एक स्वायत्त संगठन है।