ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

आबकारी घोटाला: 24 साल की कानूनी लडाई, 16 आरोपियों पर होंगे आरोप तय

Share

लगभग तीन करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप, छह लोगों की मौत

जम्मू। जम्मू कश्मीर के आबकारी घोटाले में 24 साल की कानूनी लड़ाई के बाद एक सेवानिवृत आईएएस अधिकारी एवं चार सरकारी कर्मियों समेत 16 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। फर्जी रसीद और वाउचर जमा कराए गए थे, जिससे सरकार को लगभग तीन करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया था।

जम्मू की अपराध शाखा के प्रवक्ता के अनुसार, सरकार द्वारा मेसर्स कुलदीप सिंह एवं कंपनी को आवंटित की गयी शराब की दुकानों के अनुबंध निविदा भुगतान से जुड़े घोटाले के कारण सरकारी खजाने को लगभग तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस कंपनी को बैंकों और आबकारी विभाग के खजाने में 13.23 करोड़ रुपये जमा करने थे। शराब के परमिट को हासिल करने के लिए आबकारी कार्यालय में रसीद और वाउचर जमा किया जाना था। लेकिन जम्मू के आबकारी उपायुक्त ने रसीदों और वाउचरों में कुछ विसंगतियां पायीं और उन्होंने उसके सत्यापन का आदेश दिया। कंपनी द्वारा भुगतान की गयी राशि और आबकारी कार्यालय में सौंपे गये वाउचरों में अंतर पाया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘आरोपी ने आबकारी शुल्क के नाम पर बैंक में राजस्व के तौर पर एक लाख रुपये जमा कराये, लेकिन उसने वाउचर पर एक शून्य और बढ़ा दिया ताकि वह 10 लाख रुपये लगे।’अधिकारी ने कहा, ‘यह अवैध धंधा साल भर चलता रहा, जिससे आबकारी विभाग को सीधे और राज्य के सरकारी खजाने को परोक्ष रूप से तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।’

प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपियो में से छह लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो सरकारी कर्मी तथा कंपनी के चार शेयरधारक हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘अपराध शाखा की 24 साल की कानूनी लड़ाई और सरकार के अतिरिक्त सरकारी वकील द्वारा प्रतिनिधित्व किये जाने के बाद आरोप निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हुई। इस मामले को एक अन्य मामले के साथ संलग्न कर दिया गया है जिसे तब सतर्कता विभाग ने दर्ज किया था।’ उन्होंने बताया कि जम्मू के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ताहिर खुर्शीद रैना ने आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है।


Share

Related posts

दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके

Prem Chand

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दिया झटका, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा

Prem Chand

मुंबई के ड्रीम मॉल में आग लगने से 10 लोगों की मौत!

samacharprahari

क्षेत्रीय दलों ने वर्ष 2019-20 में अज्ञात स्रोतों से जुटाए 446 करोड़ रुपये: एडीआर

samacharprahari

पेगासस पर सदन में हंगामा, मोदी-शाह के इस्तीफे की मांग

samacharprahari

17 राज्यों को जारी किया गया 9871 करोड़ का राजस्व घाटा अनुदान

samacharprahari