ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसराज्य

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में बढ़ सकती हैं SEBI की मुश्किलें

Share

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई बाजार नियामक के खिलाफ अवमानना याचिका

 

डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है। याचिका में अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच निर्धारित समय सीमा के अंदर नहीं पूरी करने के लिए सेबी के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही की मांग की गई है।

आवेदक अधिवक्ता विशाल तिवारी के अनुसार, 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया था, वह रिपोर्ट अभी तक सेबी द्वारा पेश नहीं की गई है। सेबी को 14 अगस्त तक अडानी-हिंडनबर्ग मामले में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करनी थी। सुप्रीम कोर्ट की समयसीमा का अनुपालन न करने पर सेबी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है।

बता दें कि अडानी मामले में हितों के टकराव (Conflict of interest) का भी आरोप लगाकर एक नई याचिका दाखिल हुई है। सुप्रीम कोर्ट से एक्सपर्ट कमेटी बनाने की अपील की गई है। सेबी के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही की मांग के अलावा संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (OCCRP) की रिपोर्ट की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति को निर्देश देने की भी मांग की है। ओसीसीआरपी ने अपनी रिपोर्ट में अडानी पर स्टॉक में हेरफेर का आरोप लगाया था।

याचिका में कहा गया कि कंपनियों के व्यवहार और प्रथाओं पर निगाह रखने के लिए एक मजबूत सिस्टम की जरूरत है। सेबी ने अपने आवेदन में जांच पूरी करने के लिए जरूरी समयसीमा के सुझाव पर आपत्ति जताई है।
सेबी ने कुछ दिन पहले ही इस मामले में जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दायर की थी। सेबी ने कहा था कि वह टैक्स हैवन देशों से जानकारी मिलने का इंतजार कर रहा है। सेबी ने कहा था कि अडानी के खिलाफ दो मामलों को छोड़कर सभी आरोपों की जांच पूरी कर ली गई है।

 


Share

Related posts

17 आईएएस व 15 पीसीएस का तबादला

samacharprahari

13 कंपनियों ने डुबाए बैंकों के 2.85 लाख करोड़ रुपये!

Amit Kumar

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील की हार्ट अटैक से मौत

Girish Chandra

पीएम केयर्स फंड सरकारी कोष नहीं है: पीएमओ

samacharprahari

लॉस एंजिलेस के जंगलों की आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंची, अफरा-तफरी का माहौल

samacharprahari

जमीनी स्तर पर कारोबार सुगमता की स्थिति अभी जटिल : सीआईआई

Prem Chand