February 8, 2025
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ऑटोटेकताज़ा खबरदुनियाबिज़नेसभारतराज्य

हैकर्स के निशाने पर हैं वैक्सीन!

भारतीय फॉर्मा कंपनियों के आईटी सिस्टम में सेंध लगाने की कोशिश

मुंबई। कोरोना वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कंपनियां अब चीनी हैकर्स के निशाने पर हैं। भारत में कोरोना टीकाकरण के बीच भारतीय वैक्सीन निर्माताओं के आईटी सिस्टम को हैकर्स ने टारगेट किया है। सिस्टम को हैक करने की कोशिश की गई।
रॉयटर्स ने साइबर इंटेलिजेंस फर्म Cyfirma के हवाले से बताया कि जिन दो वैक्सीन निर्माताओं के आईटी सिस्टम को हैक करने की कोशिश की गई, उनके वैक्सीन के डोज का उपयोग देश के टीकाकरण अभियान में किया जा रहा है। बताया गया कि इसका मकसद भारत की कोरोना वैक्सीन सप्लाई चेन को बाधित करना था।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन समर्थित हैकर्स के एक ग्रुप ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी के आईटी सिस्टम को हैक करने की कोशिश की है। हैकर्स ने इन कंपनियों की आईटी सिक्योरिटी में सेंध लगाने की कोशिश की। सिंगापुर और टोक्यो में स्थित साइबर इंटेलिजेंस फर्म Cyfirma ने बताया कि चीनी हैकर्स APT10 उर्फ स्टोन पांडा ने भारत के बायोटेक और SII के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन सॉफ्टवेयर की कमजोरियों का पता लगाने की कोशिश की थी।
गौरतलब है कि भारत और चीन दोनों ही देश अलग-अलग देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवा रहे हैं। भारत दुनियाभर में बिकने वाले सभी वैक्सीन का 60% से अधिक उत्पादन करता है। ऐसे में चीन भारत की कोरोना वैक्सीन सप्लाई चेन को बाधित करना चाहता था। इसीलिए हैकर्स ने भारतीय वैक्सीन निर्माताओं के आईटी सिस्टम को टारगेट किया।

Related posts

बाला साहेब के भोलेपन पर बीजेपी ने उन्हें हमेशा धोखा दिया है – उद्धव ठाकरे

Prem Chand

तिरंगा यात्रा यात्रा में शामिल हुए व्यापारी गण

Prem Chand

भारत साकार करेगा टूरिज्म सेक्टर का विजन 2035

Prem Chand

अब तक 80 हजार मिल मजदूरों की पात्रता तय

samacharprahari

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में भी सत्ता पक्ष की पराजय

samacharprahari

जैसलमेर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तेजस क्रैश, पायलट सुरक्षित

samacharprahari