December 11, 2024
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता यही ठाकरे सरकार की भूमिका: मुख्यमंत्री ठाकरे

बुलढाणा। राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों की पृष्ठभूमि पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “राज्य में कोरोना के संकट में स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण और मजबूती यही सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री बुलढाणा में कोरोना अस्पताल के ऑनलाइन उदघाटन में बोल रहे थे। बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 9 हजार 181 नए मरीज पाए गए है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 24 हजार 513 हो गई है।

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, स्वास्थ्य सुविधा मजबूत करने के साथ-साथ प्रशिक्षित चिकित्सा जनशक्ति का निर्माण करना भी आवश्यक है। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आश्वासन दिया कि, बुलढाणा में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने टाटा समूह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, वर्तमान में तकनीकी की मदद से हर कोई अपने-अपने घर से कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। कोरोना ने जीवन के बारे में अपना दृष्टिकोण बदल दिया है। वहीं कोरोना के संकट में भी दैनिक कार्य जारी रखना आवश्यक है। दूसरी ओर लोगों की रक्षा करना भी जरूरी है और यह सब लोगों के सहयोग से ही हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना के कारण ऑनलाइन तकनीकी का उपयोग शिक्षा से लेकर कार्यालयों में भी होने लगा है। केवल अपडेट सुविधाएं प्रदान करने से मरीज ठीक नहीं होगा। इसके लिए डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ जैसा प्रशिक्षित मैनपावर तैयार करना आवश्यक है।

गौरतलब है कि, राज्य में पिछले 24 घंटों में 9 हजार 181 नए मरीज पाए गए है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 24 हजार 513 हो गई है। इनमे से 3 लाख 58 हजार 421 मरीज कोरोनामुक्त हो गए है। वर्तमान में 1 लाख 47 हजार 735 मरीजों पर इलाज चल रहा है। वहीं अब तक राज्य में कोरोना के 18 हजार 50 मरीजों की मौत गई हैं।

33

Related posts

आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.90 लाख करोड़ बढ़ा

samacharprahari

केंद्र को कोसना बंद करे आघाड़ी सरकार, विकास के काम करेः चंद्रकांत पाटिल

samacharprahari

एनएसई के कामकाज पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री: कांग्रेस

Girish Chandra

यूपी में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, पब्लिक प्लेस पर फेस मास्‍क लगाना जरूरी

Prem Chand

‘तुम्हारी किडनी बेचकर वसूल करेंगे 1.50 करोड़ की उधारी…’, ब्याजखोरों ने दी कारोबारी को धमकी

samacharprahari

21वीं सदी में धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए : सुप्रीम कोर्ट

samacharprahari