December 9, 2024
ताज़ा खबर
Otherताज़ा खबरबिज़नेस

स्टार एमएफ पर 22,905 करोड़ का ट्रांजैक्शन

बीएसई का डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पोर्टल शुरू

मुंबई। बीएसई स्टार एमएफ पर अक्टूबर 2020 के दौरान 22,905 करोड़ रुपये की राशि 76.74 लाख से अधिक लेनदेन के जरिए जुटाई गई है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर पिछले 7 महीनों के भीतर 83 पर्सेंट लेनदेन करते हुए कुल 4.76 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। वित्त वर्ष 2019-20 (अप्रैल-अक्टूबर) के दौरान केवल 2.55 करोड़ रुपये ही जुटाए गए थे। इसके अलावा, बीएसई एमएफ पर एसआईपी बढ़कर 57.33 लाख हो गई है। अक्टूबर 2020 में, बीएसई एमएफ प्लेटफ़ॉर्म ने 3.02 लाख नए एसआईपी पंजीकृत किए हैं, जिसके जरिए 76.72 करोड़ रुपये जुटाए गए। हालांकि सितंबर में 3.73 लाख नए एसआईपी पंजीकृत किए गए थे, जिससे 85.63 करोड़ रुपये मिले थे। डिस्ट्रीब्यूटर मामले में 68 गुना बढ़ोतरी देखी गई है।

प्रमुख एक्सचेंज बीएसई ने कॉर्पोरेट्स के लिए डायरेक्ट – ए डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पोर्टल के लॉन्च की घोषणा की है। एएमसी, डिस्ट्रीब्यूटर्स, इन्वेस्टर्स और एमएफ उद्योग के प्रतिभागियों को एंड-टू-एंड-एंड-वैल्यू-आधारित सेवाएं प्रदान की जाएगी। बीएसई म्यूचुअल फंड के बिजनेस हेड गणेश राम ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 (अप्रैल – अक्टूबर 2020) में बीएसई स्टार एमएफ का नेट इक्विटी इन्फ्लो 13,022 करोड़ रुपये रहा है, जबकि उद्योग सेक्टर का योगदान 1,771 करोड़ रुपये रहा। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उद्योग ने जहां 7,214 करोड़ रुपये का नेट इक्विटी इन्फ्लो दिया है, तो वहीं इस प्लेटफॉर्म के जरिए 2,808 करोड़ रुपये का इन्फ्लो रहा है।
एमएफ इंडस्ट्री में बीएसई स्टार एमएफ का नेट इन्फ्लो कंट्रीब्यूशन अक्टूबर 2020 में 1033 करोड़ रहा है, जबकि उद्योग सेक्टर ने 2,725 करोड़ का ही योगदान दिया है। नेट इन्फ्लो में इस प्लेटफॉर्म पर 7 पर्सेंट की बढ़त दर्ज करते हुए 6,451 करोड़ जुटाए, जबकि उद्योग सेक्टर का योगदान 98,576 करोड़ रहा। अक्टूबर 2020 में एमएफ प्लेटफॉर्म पर 22,905 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसमें 56 पर्सेंट की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल अक्टूबर -2019 में यह आंकड़ा 14,672 करोड़ रहा था। हालांकि सितंबर 2020 की तुलना में 6 पर्सेंट की गिरावट देखी गई है। सितंबर पर प्लेटफॉर्म पर 24,493 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ था। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान (अप्रैल – अक्टूबर) का कारोबार 1,83,855 करोड़ था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान वार्षिक टर्नओवर 2,2,552 करोड़ रुपये था।

Related posts

एनसीबी ने जब्त की ड्रग्स की बड़ी खेप

samacharprahari

जीडीपी के आंकड़े निराशाजनक, आर्थिक सलाहकार ने कहा – वित्त वर्ष के लिए अनुमान खतरे में नहीं

Prem Chand

परमबीर सिंह पर 5000 रुपये का जुर्माना

samacharprahari

छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट

Prem Chand

दूरसंचार ग्राहकों पर पड़ेगी AGR की मार! कंपनियां बढ़ा सकती हैं मोबाइल टैरिफ 

samacharprahari

धर्म-धर्म आपस में बडे शत्रु हैं, इंसानियत के लिए जगह नहीं

Amit Kumar