नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही एक्टर के फैन उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जो अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. उनकी मौत को डेढ़ महीने से ज्यादा का समय गुजर गया है, लेकिन अभी भी एक्टर के फैन उनकी मौत के सदमे से बाहर नहीं आ सके हैं. फिल्म ‘दिल बेचारा’ को ट्रिब्यूट के तौर पर मेकर्स ने रिलीज किया है. कोरोना के चलते सुशांत की फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं किया जा सका है. ‘दिल बेचारा’ साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉल्ट इन आर स्टार्स का रीमेक है.
कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, अनुष्का शर्मा और रिया चक्रवर्ती सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दिवंगत एक्टर की फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा किया है और अपने प्रशंसकों से फिल्म देखने का आग्रह किया है. दिल बेचारा का निर्देशन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है, निर्देशक के तौर पर यह मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है. वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रहीं संजना सांघी पहले रॉकस्टार और हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों में छोटे किरदारों में नजर आ चुकी हैं.