मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी ने एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड्स समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि नए भारत में वह युवा उद्यमियों के लिए अवसरों की सुनामी देख रहे हैं। प्रधानमंत्री भी भारत के भविष्य के विकास के लिए निजी क्षेत्र की अधिक भूमिका की वकालत कर रहे हैं, जिसका हम सभी को स्वागत करना चाहिए। अंबानी ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए अब हमारे पास नई तकनीकों की क्रांतिकारी शक्ति उपलब्ध है। देश की 1.3 बिलियन जनता की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आज छोटे, म
ध्यम और बड़े व्यवसायों की सख्त जरूरत है, जिससे जीवन को बेहतर करने व रोजगार के नए अवसर मिलते हैं।आने वाले दशकों में भारत के पास दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की क्षमता है। आज ऊर्जा, शिक्षा, हेल्थकेयर, लाइफसाइंसेस एंड बायोटेक्नोलॉजी जैसे नए क्षेत्र तेजी से उभर रहे हैं। इसके अलावा, कृषि, औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों में भी तेजी से बदलाव आ रहा है, जिससे अवसरों की कमी नहीं है। भारतीय उद्यमियों के लिए यह सभी सेक्टर वैश्विक बाजार को खोलने के नए अवसर लेकर आए हैं।