अंबाला। भारतीय वायु सेना में पांच राफेल लड़ाकू विमानों को अंबाला हवाई ठिकाने पर हुए शानदार समारोह में औपचारिक रूप से शामिल किया गया। यह भारत की वायु शक्ति की क्षमता को ऐसे समय में बढ़ावा दे रहा है जब देश पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद में उलझा हुआ है। इस दौरान राफेल को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया।