जौनपुर। उत्तर प्रदेश में अपराधियों को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं रह। सुल्तानपुर जिले की सीमा पर स्थित बिजेथुआ महावीर मंदिर में दर्शन करने गए बदलापुर निवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति को बाइक सवार बदमाश ने मंदिर परिसर में ही गोली मार दी। यह घटना मंगलवार की सुबह तब हुई, जब वह दर्शन कर मंदिर से बाहर निकल रहे थे।
जनपद सुल्तानपुर थाना कादीपुर अंतर्गत बिजेठुआ महावीरन परिसर में बदलापुर कस्बे के सरोखनपुर वार्ड नंबर चार निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती देवी के पति सुरेश चंद्र सरोज (55 वर्ष) को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। सरोज के मित्रों ने आनन-फानन में बदलापुर सीएचसी ले आए, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है।
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर ने बताया कि घायल सरोज के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है। इन लोगों ने घटना के संदर्भ में सुल्तानपुर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल घटना के बारे में सुल्तानपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।