ताज़ा खबर
OtherPoliticsभारतराज्य

प्रयागराज में बीए की छात्रा से गैंगरेप, आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार

Share

बंदूक की नोंक पर छात्रा को बनाया था हवश का शिकार

प्रयागराज। हाथरस और बलरामपुर गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस बीच प्रयागराज में गैंगरेप के आरोपी भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को गिरफ्तार किये जाने से भाजपा सरकार की किरकिरी होनी तय है। पीड़िता बीए की छात्रा ने जिले के कर्नलगंज थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा के एक नेता को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।

हाथरस मामले में किरकिरी के बाद छवि को ठीक करने की कोशिश में जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में गैंगरेप के आरोपी भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉक्टर श्याम प्रकाश द्विवेदी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

प्रयागराज पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी डॉक्टर अनिल द्विवेदी को पहले ही जेल भेज चुकी है। इस संबंध में पुलिस ने फरार चल रहे डॉक्टर श्याम प्रकाश द्विवेदी को भी अब गिरफ्तार किया है।

पीड़ित छात्रा ने बीजेपी नेता डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी और उसके साथी डॉ अनिल द्विवेदी पर कई बार पिस्टल की नोक पर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। रेप का मुकदमा लिखे जाने के बाद से आरोपी बीजेपी नेता डॉक्टर श्याम प्रकाश द्विवेदी फरार चल रहा था।

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ पुलिस जल्द विवेचना पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी, ताकि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

गौरतलब है कि हाथरस कांड के चलते जहां बीजेपी बैकफुट पर है और यूपी की योगी सरकार पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है वैसे में रेप केस में बीजेपी के ही एक नेता का गिरफ्तार होना पार्टी के लिए किरकिरी की एक और वजह बन सकता है। इससे पहले चिन्मयानंद और उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी रेप के दोषी पाए गए थे, जिसे लेकर बीजेपी की काफी आलोचना हुई थी।


Share

Related posts

भारत-पाकिस्तान तनाव युद्ध की कगार पर, दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं संकट में

samacharprahari

हैकर्स के निशाने पर हैं वैक्सीन!

samacharprahari

विवाहिता ने बनाया अपनी ही किडनैपिंग का प्लान

samacharprahari

लोकसभा चुनाव के बीच आई ‘हिंदू-मुस्लिम’ आबादी वाली रिपोर्ट, क्या हैं सियासी मायने?

Prem Chand

दुबई में दो विमान टकराए, कोई हताहत नहीं

Prem Chand

सरकार मूर्खतापूर्ण निर्णय नहीं करे, तो पटरी पर लौट सकती है अर्थव्यवस्था : चिदंबरम

Prem Chand