भारतीय सीमा में 250 मीटर तक घुस आया था ड्रोन
जम्मू। भारत चीन में सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान भी लगातार अपनी नापाक हरकतों को पूरा करने की कोशिश में जुटा है। लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की सतर्कता से उसके मनसूबे सफल नहीं हो रहे। शनिवार को पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कठुआ में पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को मार गिराया। इस ड्रोन पर हथियार लदे थे। इनमें हथगोलों के साथ एक एम 4 राइफल और मैग्जीन भी थी। ये ड्रोन भारतीय सीमा में 250 मीटर तक अंदर आ गया था।
घाटी में पहुंचाना था हथियार
जानकारी के मुताबिक, कठुआ के पनसार इलाके में बीएसएफ के जवानों ने सुबह करीब 5:10 बजे पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को मार गिराया। माना जा रहा है कि पाक इस ड्रोन के जरिेए कश्मीर में हथियार पहुंचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उनके नापाक मंसूबों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
घुसपैठ कराने की कोशिश
सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है। इन ऑपरेशन से आतंकियों की कमर टूट गई। इससे बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने में जुटा है। घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबल लगातार मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।