34 लाख के टिकट जब्त
मुंबई। पश्चिम रेलवे की ओर से टिकट दलालों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत 115 मामलों में 119 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 31,50,515 रुपये मूल्य के 2471 ई-टिकट के साथ यात्रा सह आरक्षण टिकटों को जब्त किया गया। इसी प्रकार एक अन्य मामले में रेड बुल, तत्काल अड्डा और प्रो एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर की मदद से बुक किये गये ई-टिकटों के 5 मामलों में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 2,81,614 रुपये मूल्य 33 ई-टिकटों को जब्त किया गया।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, टिकट दलालों के विरुद्ध इस अभियान के लिए रेल सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच, साइबर सेल तथा मंडलों के डिटेक्टिव विंग से स्पेशल टीम का गठन किया गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा सभी यात्रियों से अपील की गई है कि कि वे दलालों से टिकट खरीदने से बचें।

पिछले पोस्ट