ताज़ा खबर
Otherटेकताज़ा खबरबिज़नेस

डेटा चोरी से कंपनियों को औसतन 14 करोड़ का नुकसान: आईबीएम

Share

भारत में डेटा में सेंध लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी होने से औसतन 14 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। आईबीएम की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है। यह सर्वे रिपोर्ट अगस्त 2019 से लेकर अप्रैल 2020 के बीच विभिन्न संगठनों के साथ बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है। पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष में डेटा चोरी की घटनाओं में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

आईबीएम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आंकड़ों की चोरी अथवा उनमें सेंध लगाने के जितने भी हमले हुए हैं उनमें से 53 प्रतिशत दुर्भावना के साथ किये गये। वहीं सिस्टम में होने वाली गड़बड़ियों का इसमें 26 प्रतिशत और 21 प्रतिशत मानव गलती का योगदान रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘वर्ष 2020 के अध्ययन में डेटा सेंध के मामलों में औसतन लागत 14 करोड़ रुपये रही है। यह साल 2019 की लागत के मुकाबले 9.4 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2020 के अध्ययन में प्रत्येक नुकसान अथवा चोरी रिकार्ड की 5,522 रुपये लागत रही, जो 2019 के मुकाबले 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।’’

रिपोर्ट के मुताबिक डेटा चोरी की पहचान करने का औसत समय 221 दिन से बढ़कर 230 दिन और इसे नियंत्रित करने का औसत समय 77 से बढ़कर 83 दिन हो गया है। इसके अलावा, डेटा में सेंध लगाने की घटनाओं से भारतीय कंपनियों को पिछले साल यानी वर्ष 2019 में 12.8 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत भी वहन करनी पड़ी।

आईबीएम इंडिया एवं दक्षिण एशिया के साफ्टवेयर सुरक्षा लीडर प्रशांत भटकल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘भारत में साइबर- अपराध के तौर तरीकों में बदलाव देखा जा रहा है। यह अब पूरी तरह से संगठित और गठबंधन बनाकर हो रहा है। भारत में नकल अथवा धोखे में डालकर, सोशल इंजीनिरिंग के जरिये कई तरह से हमले किये जा रहे हैं।’’

भटकल ने कहा कि कंपनियां साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हुई हैं और इसके समाधान की महत्ता को समझती हैं, लेकिन हमें पिछले साल के मुकाबले डेटा चोरी अथवा इसमें सेंध लगाने के मामले में लागत 9.4 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। इसके साथ ही जिन्होंने सुरक्षा आटोमेशन की व्यवस्था की है, वह सेंध के मामलों का उनके मुकाबले जिनकी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है 27 प्रतिशत तेजी के साथ पता लगाकर उसे नियंत्रित कर सकेंगे।


Share

Related posts

83 वर्षीय शरद पवार ने भरी हुंकार, कहा- पार्टी और चुनाव चिन्ह जाने का मतलब यह नहीं कि संगठन खत्म हो गया

samacharprahari

Iran says coronavirus kills another 97, pushing death toll to 611

Admin

एडटेक कंपनी ने 600 कर्मचारियों को निकाला

Prem Chand

सेना का मेजर बताकर किया कॉन्स्टेबल से बलात्कार

samacharprahari

दुनिया के 170 देशों में 51 हजार भारतीय बच्चों का जन्म हुआ

Vinay

एटीएस ने सात किलोग्राम यूरेनियम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया

Prem Chand