December 11, 2024
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10राज्य

ट्रेन में यात्री ने की छेड़छाड़, बैग में मिला लाखों का कैश

पटना। महानंदा एक्सप्रेस में 58 लाख रुपये की नकदी लेकर कटिहार जा रहे एक यात्री को एसी कोच में छात्रा से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। छात्रा की शिकायत पर आरोपी को आरपीएफ ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से भारी कैश बरामद हुई। आरपीएफ के जवान कैश देख कर हैरान रह गए। सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कैश के बारे में जांच चल रही है। इसे बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस में छेड़छाड़ की यह घटना घटी। जब ट्रेन पटना जंक्शन पर रुकी, तो एसी कोच में बैठी छात्रा से एक शख्स ने छेड़खानी कर दी। छात्रा ने कॉल सेंटर पर फोन कर घटना की सूचना दी। इस सूचना के बाद ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने आरोपी रत्नेश कुमार को दबोच लिया। उसे बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया गया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 58 लाख रुपए नकद मिले। यह देख पुलिस के जवान हैरान रह गए।

वहीं, इस मामले में आयकर विभाग की टीम भी आरोपी से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी इतनी बड़ी रकम कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले को बिहार विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रही है।

पूछताछ के दौरान आरोपी रत्नेश ने बताया कि वह इलाहबाद के महुआवां का रहने वाला है। वह एक व्यापारी है और माल खरीदने के लिए कटिहार जा रहा था। आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को पटना जंक्शन जीआरपी को सौंप दिया गया है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।

Related posts

San Francisco Consulate Attack Case: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुआ था हमला, NIA जांच में हुआ बड़ा खुलासा

samacharprahari

आईपीएल की दो नई टीमों से बीसीसीआई को होगी मोटी कमाई

samacharprahari

बंद था रेलवे का फाटक, जीप का दरवाजा खोलकर फरार हो गए बदमाश!

Amit Kumar

जजों को गरिमा के साथ काम करना चाहिए, न्याय पालिका की छवि खराब नहीं करनी चाहिए: बंबई हाई कोर्ट

samacharprahari

महाराष्ट्र में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश

Prem Chand

नागरिकता नहीं मिलने पर 800 पाकिस्तानी हिंदुओं ने छोड़ा भारत – रिपोर्ट

Prem Chand