- जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में जौनपुर के लाल जिलाजीत यादव के शहीद होने की खबर है। जिलाजीत की शहादत की सूचना मिलते ही घर से लेकर इलाके मे मातम पसरा हुआ है।
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना के बहादुरपुर इजरी गांव के निवासी 26 वर्षीय जिलाजीत यादव के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार के लोगो पर मानों पहाड़ सा टूट गया। शहीद का पर्थिव शरीर गुरूवार को आएगा। जिलाजीत यादव सिरकोनी मे इंटरमीडियट की पढ़ाई करने के बाद 2014 मे सेना में सिपाही के रूप में भर्ती हुए थे। पुलवामा में वह आरआर-53 बटालियन में पोस्टेड थे। पुलवामा मे मंगलवार की रात आतंकियों से मुठभेड़ में उन्हें गोली लग गई, जिसके बाद वह शहीद हो गए।
