ताज़ा खबर
Otherराज्य

जौनपुर के चार अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश

Share

जौनपुर। इलाहाबाद और लखनऊ उच्च न्यायालय में प्रतिशत पत्र न लगाए जाने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिले के चार अधिकारियों पर कार्यवाही की है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी व तहसीलदार मछलीशहर अमित कुमार त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद जौनपुर के ईओ आर. के. प्रसाद श्रम विभाग के एक अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के एक्शन लेने के बाद अन्य अफसरों में हड़कंप मच गया है।
शासन से मिले पत्र के संदर्भ में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उच्च न्यायालय में लंबित ऐसे समस्त रिट याचिकाओं जिनमें प्रतिशत पत्र दाखिल कराकर महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाइट पर दर्ज किया जाए। इसके साथ ही जिन मामलों में प्रतिशत पत्र दाखिल किए जाने की आवश्यकता ना हो, इस स्थिति का भी वेबसाइट पर अंकन अवश्य किया जाए। प्रतिशत पत्र दाखिल न करने वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने व इससे संबंधित सूचना से अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया है। इलाहाबाद और लखनऊ उच्च न्यायालय में प्रतिवाद दाखिल किए जाने के कारण उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए इन चार अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया है।


Share

Related posts

बंद था रेलवे का फाटक, जीप का दरवाजा खोलकर फरार हो गए बदमाश!

Amit Kumar

यौन संबंध के लिए दबाव बनाने के आरोप में कास्टिंग डायरेक्टर अरेस्ट

Prem Chand

सांसदों के वेतन-भत्ते में 30 फीसदी की होगी कटौती

samacharprahari

नांदेड़ के अस्पताल में 48 घंटे में 31 मौत, 16 मासूम बच्चे भी शामिल

Prem Chand

देशमुख पर वसूली के आरोप : जांच आयोग के सामने पेश नहीं हो रहे सिंह, जमानती वारंट जारी

samacharprahari

मिड डे मील पर करोड़ों खर्च, बच्चे खा रहे नमक–चावल

Vinay