January 18, 2025
ताज़ा खबर
OtherTop 10भारतराज्य

जम्मू- कश्मीर में भारी गोलाबारी, पांच सुरक्षाकर्मियों सहित 11 लोगों की मौत

श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर के गुरेज और उरी सेक्टरों के बीच नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया जिसमें पांच सुरक्षाकर्मियों समेत 11 लोग मारे गये। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाया। कई सुरक्षा चौकियां ध्वस्त की गईं। पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगते कई सेक्टरों में बिना उकसावे के गोलाबारी की जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ। सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जम्मू- कश्मीर के गुरेज और उरी सेक्टरों के बीच नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलाबारी से सेना के चार कर्मी और सीमा सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया तथा छह नागरिकों की जान चली गई। बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर) राजेश मिश्रा ने कहा, ‘पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के भारी गोलाबारी की, लेकिन सेना एवं बीएसएफ ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया एवं उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की कई सुरक्षा चौकियां ध्वस्त कर दी गईं।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण भारतीय क्षेत्र में जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है। भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए नियंत्रण रेखा के पार करीब 250-300 आतंकवादी तैयार थे। लेकिन बीएसएफ समेत सुरक्षा बल उनकी मंशा नाकाम करने में सफल रहे हैं।

Related posts

गुजरात में कर्ज के बोझ से 24 घंटे में तीन व्यापारियों ने लगाया मौत को गले

Prem Chand

मुंबई बोट हादसे में 13 लोगों की मौत

Prem Chand

सात चरणों का चुनाव बीजेपी सरकार की विदाई की ‘क्रोनोलॉजी’ है: अखिलेश यादव

Prem Chand

गवर्नर ने बैंकों से कहा, परिस्थितियों पर नजर रखें, ऋण प्रवाह बढ़ाएं

samacharprahari

सरकार के इस फैसले से एलपीजी सब्सिडी खत्म!

Prem Chand

टाटा ने नकारी मिस्त्री की पेशकश

samacharprahari