December 9, 2024
ताज़ा खबर
Other

जमीन हथियाया, जवानों को मारा, अब चीन पीएम मोदी की तारीफ कर रहा है

नई दिल्ली। भारत और चीन का विवाद को लेकर राजनीतिक दलों के बयानों पर रोज होहल्ला मच रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि चीन हमारे सैनिकों की हत्या कर रहा है, चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है फिर भी वहां की मीडिया भारत के पीएम मोदी की सराहना क्यों कर रही है? इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पत्र लिखकर पीएम मोदी को चीन मसले पर कुछ सुझाव भेजे थे,जिस पर सियासत गरमाई हुई है।

राहुल का ट्वीट, मचा बवाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के एक अखबार की कटिंग को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि चीन हमारे सैनिकों की हत्या कर रहा है। चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। ऐसे तनावपूर्व समय में चीन की मीडिया पीएम मोदी की तारीफ क्यों कर रही है। गौरलतब है कि चीन मीडिया ने पीएम मोदी के बयान पर खुशी जताई थी और उनकी तारीफ भी की थी।

पूर्व प्रधानमंत्री ने भी दिया सुझाव
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शब्‍दों के चयन में सावधानी बरतने की सलाह दी है। मनमोहन सिंह ने एक बयान में कहा कि ‘प्रधानमंत्री को अपने बयान से उनके (चीन) षडयंत्रकारी रुख को बल नहीं देना चाहिए।’ पूर्व पीएम का यह बयान भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर साझा किया है। राहुल ने लिखा है कि वे आशा करते हैं कि ‘पीएम उनकी (मनमोहन) बात को विनम्रता से मानेंगे।’

देश का दायित्व पीएम का है
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा था, ‘आज हम इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर खड़े हैं। हमारी सरकार के निर्णय व सरकार द्वारा उठाए गए कदम तय करेंगे कि भविष्य की पीढ़ियां हमारा आकलन कैसे करें। जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके कंधों पर कर्तव्य का गहन दायित्व है। हमारे प्रजातंत्र में यह दायित्व देश के प्रधानमंत्री का है। अपने बयान में पूर्व पीएम ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री को अपने शब्‍दों और ऐलानों से देश की सुरक्षा और सामरिक और भूभागीय हितों पर पड़ने वाले असर को लेकर बेहद सावधान रहना चाहिए।’

Related posts

पद का मोह नहीं, इस्तीफा देने के लिए तैयार हूंः उद्धव

samacharprahari

पिछले साल भारत में प्रतिदिन औसतन 80 हत्याएं हुईं,अपहरण के मामलों में कमी: एनसीआरबी

samacharprahari

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से ठगे 28 लाख

samacharprahari

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी अगले 6 महीने में चुना जाएगा नया प्रमुख: सूत्र

samacharprahari

सेक्स रैकेट की दो महिलाएं अरेस्ट

samacharprahari

Iran says coronavirus kills another 97, pushing death toll to 611

Admin